‘पंचायत’ सीजन 4 की अनाउंसमेंट हुई – 2 जुलाई को आएगा नया धमाका, जानिए पूरी डिटेल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

‘पंचायत’ एक ऐसी वेब सीरीज है जो दर्शकों को हंसाती है, रुलाती है, सोचने पर मजबूर करती है और हंसी मजाक में ही कुछ गहरे संवाद भी करती है। इसके अब तक के तीनों सीजन बेहद सफल रहे हैं और अब मेकर्स ने इसके चौथे सीजन की अनाउंसमेंट कर दी है।

टीवीएफ और अमेज़न की अनाउंसमेंट वीडियो ने मचाया तहलका

टीवीएफ और Amazon Prime Video ने 2 मिनट 29 सेकंड का एक वीडियो रिलीज किया है, जिसमें सीरीज के मुख्य किरदार सचिव जी यानी जितेंद्र कुमार नजर आ रहे हैं। उनके साथ कुछ टीवी एक्टर्स और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी वीडियो में दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो ही ‘पंचायत’ के अगले सीजन की आधिकारिक अनाउंसमेंट है।

वीडियो के अनुसार, ‘पंचायत सीजन 4’ 2 जुलाई को प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा। इस घोषणा से सीरीज के फैंस में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।

‘पंचायत’ का सफर – 5 सालों का सफरनामा

आज से ठीक 5 साल पहले, यानी 3 अप्रैल 2020 को ‘पंचायत’ का पहला सीजन रिलीज हुआ था। गांव-देहात के बैकग्राउंड पर बनी इस सीरीज ने दर्शकों के दिल में एक खास जगह बना ली थी। कहानी के किरदार जैसे कि सचिव जी, प्रधान जी और अन्य पात्र आम जनजीवन का हिस्सा बन गए हैं।

लोकप्रियता इस कदर बढ़ी कि पंचायत के डायलॉग्स आम बोलचाल में इस्तेमाल किए जाने लगे। हर सीजन के साथ इसकी फैन फॉलोइंग और व्यूअरशिप में बढ़ोतरी हुई है।

सीजन 4 – मिलेगा पहले से ज्यादा ड्रामा, ह्यूमर और इमोशन

Panchayat season 4

बताया जा रहा है कि सीजन 4 में पहले से भी ज्यादा ड्रामा, ह्यूमर और इमोशनल मोमेंट्स होंगे। पिछले सभी सीजनों के लीड एक्टर्स इस बार भी नजर आएंगे। इनमें शामिल हैं:

  • जितेंद्र कुमार (सचिव जी – अभिषेक त्रिपाठी)
  • नीना गुप्ता (मालती देवी – प्रधान जी)
  • रघुवीर यादव (ब्रिज भूषण दुबे – प्रधानपति)
  • फैसल मलिक
  • चंदन रॉय
  • सांविका
  • दुर्गेश कुमार
  • सुनीता राजवार
  • वर्मन

कहानी की जड़ – अभिषेक त्रिपाठी और फुलेरा गांव

जिन दर्शकों ने अब तक ‘पंचायत’ नहीं देखी है, उनके लिए बता दें कि इसकी कहानी अभिषेक त्रिपाठी नाम के एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट की है। नौकरी की कमी के चलते वह एक गांव की पंचायत में सचिव की नौकरी स्वीकार करता है। कहानी फुलेरा नामक गांव में आगे बढ़ती है, जहां की दिनचर्या, संघर्ष और हास्यप्रद स्थितियां दर्शकों को खूब भाती हैं।

इस सीरीज को दीपक कुमार मिश्रा ने डायरेक्ट किया है। उन्होंने कहानी को इतनी सादगी और गहराई से पेश किया है कि हर किरदार असली लगने लगता है।

सीजन 3 का क्लाइमैक्स – छोड़ गया कई सवाल

बीते साल 28 मई को ‘पंचायत सीजन 3’ रिलीज हुआ था। इसके क्लाइमैक्स में दिखाया गया था कि फुलेरा के प्रधानपति यानी रघुवीर यादव को गोली लग जाती है। सभी को संदेह होता है कि यह सब विधायक जी यानी पंकज झा के किरदार का किया धरा है।

अस्पताल के बाहर विधायक के समर्थकों और सचिव जी के दोस्तों के बीच झड़प होती है। हालांकि विधायक दावा करता है कि उसने गोली नहीं चलवाई थी। लेकिन असल मास्टरमाइंड कौन है, यह अब ‘पंचायत सीजन 4’ में ही पता चलेगा।

क्या सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी आगे बढ़ेगी?

सूत्रों की मानें तो सीजन 4 में सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी को भी आगे बढ़ते हुए दिखाया जाएगा। यह पहलू फैंस के लिए खासा रोमांचक रहने वाला है, क्योंकि इन दोनों के बीच की केमिस्ट्री को पहले से ही दर्शक पसंद करते आ रहे हैं।

पंचायत” सीजन 4 का इंतज़ार खत्म होने वाला है

‘पंचायत’ एक ऐसी वेब सीरीज बन चुकी है जो ग्रामीण भारत की सरलता और जटिलताओं को मनोरंजन के साथ बखूबी पेश करती है। अब जब इसका चौथा सीजन 2 जुलाई को रिलीज होने जा रहा है, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि कहानी किस मोड़ पर जाती है।

आगे की हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए Prathamsamachar के साथ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment